¡Sorpréndeme!

Delhi University के नियमों के खिलाफ प्रदर्शन कर रही DU हॉस्टल की महिलाएं |Quint Hindi

2020-03-18 1,154 Dailymotion

27 फरवरी से दिल्ली यूनिवर्सिटी के महिला हॉस्टल की छात्राओं ने कर्फ्यू के खिलाफ प्रदर्शन शुरू किया था. हमारे साथ कई और भी हॉस्टल के छात्र भी जुड़ गए और अब हम अनिश्चितकाल तक प्रदर्शन करेंगे. एक ऐसी यूनिवर्सिटी, जो अपने 100 साल पुराने अस्तित्व पर गर्व करती है वहां भी ऐसा भेदभाव हो रहा है.